बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका किया है। उनकी कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई “बादशाहो” बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई कर रही है। फैंस पर से उनकी इस फ़िल्म का ख़ुमार अभी उतरा भी नहीं था कि अजय फिर से धमाका करने को तैयार है। इसके लिए उनके फैंस काफ़ी बेकरार नज़र आ रहे है। हम बात कर रहे है अजय देवगन की दिवाली पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म “गोलमाल अगेन” की। इस मूवी का असर उनके फ़ैंस पर इस कदर छाया है कि अभी से ही उनकी मूवी के चर्चे शुरू हो गए हैं।
The Golmaal squad is back with new members added into the family, get ready for an extra dose of fun, this Diwali! #GolmaalAgain @ajaydevgn pic.twitter.com/0ztSRH5aeJ
— Golmaal Again (@GolmaalMovie) September 18, 2017
अभी हाल ही में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फ़िल्म “गोलमाल अगेन” का एक नया टीज़र वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि फ़िल्म का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो में यह भी दिखाया गया हैं कि, “इस दिवाली लॉजिक नहीं सिर्फ़ मैजिक’। अजय ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर वीडियो तुरंत वायरल हो गया और अब अजय द्वारा किया ये वीडियो पोस्ट ट्विटर पर धाकड़ तरीके से ट्रेंड कर रहा है। अजय के वीडियो पोस्ट करने के बाद देखना होगा कि क्या यह फ़िल्म वैसा ही जादू दिखा पाती है जैसा की पुरानी गोलमाल ने दिखाया था।