शनिवार को बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दे कर हैरान कर दिया । उन्होंने अपने बर्थडे के मौके पर फिल्म “गोल्ड” का पोस्टर रिलीज़ कर दिया। अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग “टॉयलेट:एक प्रेम कथा” की रिलीज़ से पहले ही शुरू कर दी थी। उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा – हर बदल की एक चमकीली रेखा होती है लेकिन आपकी चमकीली रेखा होती है लेकिन आपकी मोहब्बत के साथ मेरे लिए यह रेखा सुनहरी है क्योकि मेरी बढ़ती उम्र के साथ यह ओर ज्यादा सुनहरी हो गई है। यह रहा उस फिल्म कक पोस्टर जो मेरे दिल के बहुत करीब है।
बॉलीवुड में इस समय अगर सबसे ज्यादा किसी टॉपिक पर फिल्म बन रही है तो वो है बायोपिक। अक्षय कुमार इस वक्त कई बायोपिक और रियल लाइफ इवेंट्स पर फिल्म कर रहे हैं,ये फिल्म ‘बलबीर सिंह’ की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साद और सनी कौशल नजर आएंगे। इस फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में मौनी और अक्षय रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म से नागिन की फेम मौनी रॉय फिल्मों में डेब्यू करने जा रही ।