स्टार्स के बच्चो की बॉलीवुड में एंट्री की खबरे आए दिन रहती है। कुछ दिन पहले सराह अली खान की पहली मूवी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी और अब एक और स्टार की बेटी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं लेकिन बता दें कि वो एक्टिंग में नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इरा इन दिनों फिल्म मेकिंग सीख रही हैं।

इससे पहले यह खबर आयी थी कि इरा खान भारत से बाहर जाकर फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं। उनका अभी एक्टिंग के फील्ड में आने का कोई इरादा नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इरा इन दिनों निर्देशक राम माधवानी के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई हैं जो फिल्म विज्ञापन और शोज़ का निर्माण करता है। इरा, राम माधवानी के बड़े पैमाने पर बनने वाले बुद्ध पर आधारित प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं ।और वह इसकी मेकिंग की कोर टीम में भी शामिल हैं। इरा आमिर खान जैसे सुपरस्टार की बेटी होने के बावजूद लो-प्रोफाइल होकर ही काम करना पसंद कर रही हैं। वह अपनी टीम के साथ बिल्कुल सामान्य व्यवहार करती हैं और उन्हें स्टार डॉटर होने का कोई गुमान नहीं है। वह टीम के अन्य सदस्यों की तरह ही काफी मेहनत करती हैं। अगर उनके सीनियर कभी उन्हें डांट भी देते हैं तो वह रिएक्ट नहीं करतीं बल्कि और अधिक सीखने की कोशिश करती हैं।