सोशल मीडिया पर हर कोई अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाना चाहता है। किसी सेलिब्रिटी के जितने ज़्यादा प्रशंसक होते हैं, उतनी ही सोशल मीडिया पर उसकी पॉपुलैरिटी में इज़ाफ़ा होता है। जब किसी मशहूर हस्ती के फॉलोवर्स की तादाद एक करोड़ तक पहुँच जाती है तो वो पल उसके लिए बहुत ख़ास हो जाता है।
अब इस लिस्ट में एक ओर नाम जुड़ गया है। मंगलवार (13 सितंबर) को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के ट्विटर पर फॉलोवर्स का आंकड़ा एक करोड़ पहुंच गया। इस खबर को खुद अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर अपनी इस अविश्सनीय यात्रा’ की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “धन्यवाद। प्यार और उत्साह के लिए धन्यवाद। हम 1 करोड़ दोस्तों का एक परिवार हैं। जय हो। अद्भुत यात्रा।”
Thank you! Thank you for your Love & warmth. We are a family of 10 Million friends. I feel humbled. Jai Ho. 🙏🙏🙏 #IncredibleJourneyTogether pic.twitter.com/5pJwzpfXvb
— Anupam Kher (@AnupamPkher) September 12, 2017
अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल ज़िन्दगी की जानकारियाँ भी अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अनुपम की अगली फ़िल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ आने वाली है, जिसमे वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नज़र आएँगे।