किसी समय बॉलिवुड के सबसे हैंडसम और स्टाइलिश हीरो में शुमार बॉबी देओल एकदम से फिल्मी पर्दे से गायब हो गए। बॉबी ने अपने फ़िल्मी करियर में “बरसात”,”हमराज़” कई सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन फिर भी वह आपने करियर को उस मुकाम पर नहीं पहुंचा पाए।
बॉबी देओल एक बार फिर बड़े परदे पर “पोस्टर बॉय” से वापसी कर रहे है। मीडिया से बॉबी ने कहा, ‘मैंने कभी खुद को सुपरस्टार नहीं समझा और आज जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा तो लोग मुझसे कहते हैं कि आप तो 90 के दशक में स्टार थे। मुझे लगता है कि हमें सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। बॉबी कहते हैं कि लोगों ने न जाने कहां से दिमाग में यह बात बिठा ली कि मैं सिर्फ लीड किरदार ही करना चाहता हूं। जबकि मैं तो अच्छे कैरेक्टर रोल करने के लिए भी तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि मैं अपने प्रोडक्शन हाउस से बाहर जाकर भी फिल्में करूं। अच्छी फिल्में करना चाहता हूं। बॉबी आज के सिनेमा को देखकर खुश हैं कि आज वैसे विषयों पर भी फिल्में बन रही हैं, जिन्हें कभी टैबू समझा जाता था। सेक्स एजुकेशन से जुड़े मुद्दे पर फिल्में बनती देखकर वह खुश हैं। उनकी फिल्म पोस्टर ब्वॉयज़ भी ऐसी ही एक कहानी में से एक है। शुभ मंगल सावधान की भी वह तारीफ करते हैं और कहते हैं कि अच्छा है कि अब ऐसी फिल्में भी बनने लगी हैं। सिर्फ डांस गाने वाली फिल्में नहीं बन रहे हैं। लेकिन बॉबी आगे कहते हैं कि यह सच है कि बच्चे अब स्कूलों में ऐसे विषयों पर जानकारी हासिल कर रहे हैं तो अच्छी बात है।