मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मार कर हत्या जिसके विरोध मे देशभर मे विरोध प्रदर्शन हो रहे है अब इस विरोध मे बॉलीवुड भी आ खड़ा हुआ है । मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है । ab इस विरोध में बॉलीवुड भी आ खड़ा हुआ है । बॉलीवुड ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को निंदा की और इसे शर्मनाक बताया ।
बॉलीवुड की जिन हस्तियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की उनमे बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर से लेकर शेखर कपूर, शबाना आजामी और जावेद अख्तर तक शामिल है । इन हस्तियों ने न सिर्फ लंकेश की हत्या बल्कि दक्षिणपंथी विचारधारा वाले तीन अन्य मुखर आलोचकों एम.एम. कलबुर्गी, गोविंद पंसारे और नरेंद्र दाभोलकर की अनसुलझी हत्या की भी निंदा की।
शबाना आजमी: गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई, हैरान कर देने वाली घटना। दाभोलकर, पंसारे और कलबुर्गी के हत्यारों को जरूर सजा मिलनी चाहिए।
#Gauri Lankesh shot dead outside her home.Shocking Devastating. Dabholkar Pansare Kalburgi Culprits must be punished
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) September 5, 2017
जावेद अख्तर: दाभोलकर, पंसारे, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश, अगर एक प्रकार के लोग मारे जा रहे हैं तो किस प्रकार के लोग हत्यारे हैं?
Dhabolkar , Pansare, Kalburgi , and now Gauri Lankesh . If one kind of people are getting killed which kind of people are the killers .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 5, 2017
शेखर कपूर: किसी के विचारों के कारण उसकी हत्या कर देना लोकतंत्र नहीं है। यह ‘बनाना रिपब्लिक’ की शुरुआत है, जहां हिंसा का शब्दों से ज्यादा बोलबाला होता है।
To kill someone for their views is not Democracy, its beginnings of a Banana Republic, where violence speaks louder than words #GauriLankesh
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 6, 2017
दिया मिर्जा: यह वास्तव में चिंताजनक है। अपराधियों को ढूंढ कर सजा जरूर देनी चाहिए।
फरहान अख्तर: शर्मनाक! हम किस तरह का समाज बनते जा रहे हैं? परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं और उम्मीद करता हूं कि जल्द इंसाफ मिलेगा।