माया नगरी मुंबई से अक्सर शो की शूटिंग के दौरान आग लगने की खबरें आती रहती हैं। और एक बार फिर टीवी जगत से यह ख़बर आई हैं की सीरियल “बेहद” के सेट पर आग लग गई, सोनी टीवी के शो ‘बेहद’ के सेट पर अचानक आग लगने की घटना ने सबको चौंका दिया। सीरियल के सेट पर उस समय आग लगी जब वहाँ शादी का सीक्वेंस शूट किया जा रहा था।

सेट पर एक दम आग लगने से कुशाल टंडन और अनेरी वजानी इस आग में फँस गए। ख़बरो के मुताबिक आग उस समय लगी जब अर्जुन(कुशाल) और सांझ(अनेरी) सात फेरे पूरे कर रहे थे। कहा जा रहा है की कुशाल ने अनेरी को गोद में उठा कर आग से सही सलामत बहार निकाला। इस पर कुशाल मज़ाक़ करते हुए कहते है कि यह आग मैंने नहीं लगाई थी। सेट पर हुए हादसे में किसी को चोट नहीं आई और कुछ समय बाद शूटिंग फ़िर से शुरू कर दी गई।
सीरियल “बेहद” के सेट पर आग लगने की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी फ़रवरी में सेट पर आग लग गई थी, तब शो के लीड एक्टर कुशाल टंडन और जेनिफ़र विंगेट उस दौरान किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे। उस समय “बेहद” की लीड एक्ट्रेस जेनिफ़र आग में घिर गईं थी और तब कुशाल टंडन ने अपनी जान पर खेल कर उन्हें बचाया था, जिसमे वो बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनकी पीठ भी जल गई थी और गर्दन पर भी काफ़ी चोट आई थी।