प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने कई हॉलीवुड प्रोजक्ट में बिजी हैं, बेवॉच
के बाद वो दो और हॉलीवुड फिल्में साइन कर चुकी हैं, और उससे पहले अपने
म्यूजिक अल्बम को भी लेकर उन्होंनें काफी नाम कमाया है, और अभी हाल ही
में प्रियंका अपने नये एल्बम को लेकर चर्चा में हैं। इस गाने के लिए उनके
साथ आए हैं विल स्पार्क. गाने का टाइटल है Young and Free।इस गाने को खुद
प्रियंका ने लिखा है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने कहा कि उन्होंने
यह गाना ऐसे समय में लिखा है, जब उनकी जिंदगी काफी अस्थिर दौर से गुजर
रही है।
इस गाने के बोलों से साफ है कि उन्हें इस वक्त आजादी की बहुत जरूरत महसूस
हो रही है. प्रियंका के मुताबिक युवा और आजाद रहना हर व्यक्ति की जरूरत
होती है। प्रियंका ने हॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बनी ली है और वह कुछ
ना कुछ नया करती रहती हैं, उम्मीद यह कि उनका यह अल्बम भी काफी हिट होगा।