राजकुमार राव उन चुनिंदा अभिनेताओं में से ही जिन्होनें कम ही समय में
अपनी काफी पहचान बना ली है, ‘शहीद’ और ‘ट्रैप्ड’ जैसी फिल्मों में अपने
अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली
फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आएंगे।
उनका कहना है कि उन्होंने कलाकारों को देखकर डांस सीखा है। राजकुमार ने एक
बयान में कहा, “छोटे शहर के ज्यादातर लोगों की तरह मैंने भी टीवी पर
कलाकारों को देखकर डांस सीखा है।” अपने आने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’
में राजकुमार राव एक दमदार भूमिका में नजर आयेंगे और साथ ही इनका बेहतरीन
डांस भी दिखने को मिलेगा।
उन्होंने इस सप्ताह लॉन्च हुए ‘ट्विस्ट कमरिया’ गीत में डांस किया है.
फिल्म में राजकुमार राव के अलावा कृति सैनन और आयुष्मान खुराना भी हैं।
लेखक-निर्देशक नितेश तिवारी और श्रेयस जैन द्वारा लिखित फिल्म 18 अगस्त
को रिलीज होगी यह फिल्म बतौर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की दूसरी
फिल्म है। इससे पहले वह ‘निल बट्टे सन्नाटा’ का निर्देशन कर चुकी हैं।
फिल्म के गानें अभी से लोगों को पंसद आ रहे हैं।