कुणाल रॉय कपूर की जल्द ही आने वाली फ़िल्म ‘द फाइनल एग्ज़िट’ का पहला सॉन्ग रिलीज़ हो गया है। गाने के बोल हैं ‘दम मारो दम’, और यह एक पार्टी सॉन्ग है।
इसको बिलकुल ड्रग्स पार्टी जैसा फ़िल्माया गया है जिसके बैकग्राउंड में ड्रग्स है, धुआँ है और पीछे डांस करती हुई लड़कियों को दिखाया गया है। यह गाना फ़िल्म के लीड एक्टर कुणाल रॉय कपूर पर फ़िल्माया गया है। कुणाल ने जबरदस्त मेहनत कर के अपना वज़न कम किया है और वह फ़िल्म में काफ़ी आकर्षक दिख रहे है।

आपको बता दें कि कुणाल रॉय कपूर “आशिकी 2” के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के छोटे भाई हैं। उन्हें देखने के बाद आपके दिमाग में एक बार के लिए, उनके भाई आदित्य रॉय कपूर का चेहरा याद आ जाएगा। “द फाइनल एग्ज़िट” के इस नए गाने “दम मारो दम” को नेहा कक्कड़, रफ़्तार और यासिर देसाई ने अपनी आवाज़ में गाया हैं। इस गाने को अमज़द नदीम ने लिखा है। यह फ़िल्म 22 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म का निर्देशन धवनिल मेहता ने किया है। दर्शकों को इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है।