आजकल ऐसा लग रहा है की बिग बॉस में ज़ुबैर खान और सलमान खान के बीच हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा कभी ज़ुबैर पत्रकारों के बीच चले जाते हैं ,सलमान के खिलाफ ऍफ़ आई आर लिखवा देते हैं। इससे सिर्फ ये ज़ाहिर होता है की ये शो शुरू होते ही कितने विवादों से घिर चुका है।
सब कुछ बिग बॉस के घर में अच्छा नहीं चल रहा। अगर बात करें ऐजाज़ खान की जो बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके हैं तो आजकल वो भी ज़ुबैर खान को लेकर हुए विवाद में सुर्ख़ियों में हैं।
ऐजाज़ खान ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर ज़ुबैर की आवाज़ की एक ऑडियो पोस्ट की थी। जिसमे ज़ुबैर सलमान खान को काफी भला बुरा कह रहे हैं। सलमान खान की बात करें तो अभी वो मीडिया के सामने इस विषय पर ज्यादा बोले नहीं हैं। और जब ऐजाज़ ने ये पोस्ट ट्वीट किया तो अब लगता है सलमान खान भी सबके सामने इस विवाद पर ठीक ठाक सुनाने वाले हैं।
आप भी सुनिए इस ऑडियो को जो ऐजाज़ खान ने पोस्ट की
Lol pic.twitter.com/Xjfs8gDxOh
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) October 10, 2017
अगर आपने ध्यान से सुना होगा तो ये फ़ोन कॉल ज़ुबैर की ही लग रही थी और ऐजाज़ ने ऑडियो किसी वेबसाइट से शेयर कर के अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली थी। ये ऑडियो सुनने के बाद तो ऐसा ही लगता है की आजकल बिग बॉस के घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा और सलमान भी इस बार शायद थोड़े गरम स्वाभाव में दिखेंगे क्योंकि भाई अगर शुरुआत ही ऐसी है तो आखिर में क्या होगा।