अगर आपके पास समय की कमी है ओर आपको दफ़्तर या स्कूल जल्दी भी जाना है तो मैगी से बढ़कर खाने में कोई और विकल्प हो ही नही सकता। मैगी स्वाद में भरपूर होती और इससे टाइम की बचत भी होती है।अगर सेहत के लए फ़िक्रमंद है तो मैदे की जगह आटे की मैगी भी इस्तेमाल कर सकते है। क्या आपको पता है मैगी को हम कई तरीकों से बना सकते है? अगर नहीं तो ये रेसीपीज़ आपके लिए ही है।
ब्रेड मैगी
मैगी को उसके मसाले के साथ बिल्कुल कम पानी में बना लें। अब ब्रेड के दो पीस ले और उन पर तेल लगाकर तवे पर सेक लें। इसके बाद तैयार मैगी को इस स्लाइस के बीच में भरकर तवे में 1 मिनट तक गर्म होने दें करें. गर्मा गर्म ब्रेड मैगी तैयार है।
चिकन मैगी
चिकन लाएँ और अब हड्डियों से चिकन अलग कर बारीक काट लें। बेहतर होगा अगर आप चिकन को बारीक पीस ले।
फिर तेल गर्म कर इसमें नमक, आधा चम्मच हल्दी और गर्म मसाला डालें और चिकन को इसमें डालकर पका लें। अब मैगी को मसाले के साथ पकाकर तैयार चिकन इसमें मिला लें।
चीज़ मैगी
ये बहुत स्वादिष्ट होता है क्यूंकी इसमे चीज़ मिलाई जाती है जो इसे क्रीमी टेस्ट देता है।
इसके लए आप मैगी एक दम सिंपल तरीके से बनाए फिर आख़िर मे तोड़ा सा चीज़ मिला दें और माइक्रोवेव में दो मिनट तक पका लें।
ज़रूर ट्राई करें मैगी की इन स्पेशल नई रेसीपीज़ को और इसे खुद भी खाएँ व अपने घरवालों को भी खिलाएँ।
यहाँ पढ़ें- मज़ेदार चिकन समोसा की झटपट रेसिपी, जो खाए उसके मन को भाए और मिनटों मे बनाएँ हेल्थी ओट्स कटलेट