दीवाली की शुरुआत हो चुकी है और कल यानी 17 अक्टूबर को है धनतेरस, धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन यानि दिवाली दो दिन पहले मनाया जाता है, धन का मतलब समृद्धि और तेरस का मतलब तेरहवां दिन होता है। धनतेरस यानी अपने धन को तेरह गुणा बनाने और उसमें वृद्धि करने का दिन, व्यापार करने वालों के लिये धनतेरस का खासा महत्व होता है क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और हर कोई मां लक्ष्मी को खुश करना चाहता है। और धारणा यह है कि इस दिन लक्ष्मी पूजा से समृद्धि, खुशियां और सफलता मिलती है। आइये जानते हैं कि धनतेरस पूजा और खरीददारी का शुभ मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक
कब करें खरीदारी और कब है शुभ मुहूर्त
खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त धनतेरस वाले दिन शाम 7.19 बजे से 8.17 बजे तक का है, जानिए कब करें किस चीज की खरीदारी।
काल- सुबह 7.33 बजे तक दवा और खाद्यान्न।
शुभ- सुबह 9.13 बजे तक वाहन, मशीन, कपड़ा, शेयर और घरेलू सामान।
चर- 14.12 बजे तक गाड़ी, गतिमान वस्तु और गैजेट।
लाभ- 15.51 बजे तक लाभ कमाने वाली मशीन, औजार, कंप्यूटर और शेयर।
अमृत- 17.31 बजे तक जेवर, बर्तन, खिलौना, कपड़ा और स्टेशनरी।
काल- 19.11 बजे तक घरेलू सामान, खाद्यान्न और दवा।