दिवाली हम सभी के लिए ख़ास है। इस त्यौहार पर क्यों न हम कुछ ऐसा काम करें जिससें यह दिवाली हमारें लिए बेहद ख़ास हो जाए और एक प्यारी याद बनकर हमारें साथ रहे। आप अपनी इस दिवाली को इन पांच तरीकों से ख़ास बना सकतें है।
इस दिवाली हम ऐसें अपनें प्रियजनों को सन्देश भेज सकतें है जिनसे मिलना कम हो पाता है लेकिन वो हमारी जिन्दगी का अहम् हिस्सा हमेशा बने रहतें है। आप ऐसे अपनें दोस्तों, प्रियजनों और साथियों को दिवाली का सन्देश भेज कर उन्हें शुभकामनाएं दें सकतें है। वे आपके लिये ख़ास है इस बात का एहसास उनकों आपका प्यार भरा सन्देश मिलते ही हो जायेगा।
यूं हर रोज़ की दौड़ती भागती ज़िन्दगी में हमारा जीवन साथी ही हमारें साथ हमेशा चलता है, जो हमारी हर ज़रूरतों का ख्याल भी रखता है। हम इस दिवाली उसकी पसंद को ध्यान में रख कर दिवाली के दिन को सेलेब्रेट कर सकतें है तो ये उनकें लिए बेहतरीन दिवाली हो सकतीं है।
माता पिता भी हमारी नीव है उनके बिना हम एक ऐसें पेड़ के सामान है जिसकी जड़ें ही नही है। माता पिता के समय में आज की तरह दिवाली नही मनाई जाती थी, उनकें समय में पारंपरिक रीति रीवाजों का ख़ासा ख्याल रखा जाता था। अगर हम इस बार दिवाली में कुछ पारंपरिक रीति रीवाजों का ध्यान रख कर पूजा की विधि को अपनाएं तो अपनों के साथ हमेशा जुड़े रहेगें।
सोसाइटी सहायक भी आपके लिए दिन रात अपनीं सेवाएँ प्रदान करतें है। पूरी पूरी रात जाग कर रखवाली करतें है तो कभी सोसाइटी की सफ़ाई में। ये ऐसें सहायक होते है जिनकें बिना हमारा दिन सुकून से नही गुज़र सकता। अगर इनकें लिए भी हम कुछ उपहार लेकर बधाई दें तो आपकी दिवाली और भी चमक उठेगी।
आप इस दिवाली उन लोगों के चहरे पर भी रौनक ला सकतें है जिनका इस दुनिया में कोई नही है। आप अनाथालय में जाकर वहां के बच्चों को उपहार और मिठाई भेंट कर सकतें है या फिर आप वृद्ध आश्रम में जाकर अपनी खुशियों को उनकें साथ बांट सकतें है। आपका ये कदम कई चेहरों पर इस बार दिवाली की चमक ला सकता है।