चीनी दौरे के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी म्यांमार दौरे पर हैं। आज यानि गुरूवार को आखिरी दिन है। आज सुबह पीएम मोदी यांगून के श्वेदागोन पगोडा पर गए, जहां उन्होनें पूजा –अर्चना की और कुछ तस्वीरें ट्ववीट भी की।
PM @narendramodi spent time at the iconic Shwedagon Pagoda, one of the most important cultural landmarks of Myanmar. pic.twitter.com/QdHMw9v30E
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2017
PM @narendramodi at the Puja at Yangon's Kalibari Temple. pic.twitter.com/S9X3aP8rBM
— PMO India (@PMOIndia) September 7, 2017
बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार में रह रहे। भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया, कि वह विदेशा में रह रहे मगर भारत सरकार उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। विदेश में बसे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास के दरवाजें हमेशा खुले हैं। पीएम मोदी ने उनके साथ न्यू इंडिया का विजन भी साझा किया।
भारत और म्यांमार के बीच 11 समझौते हुए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर के साथ मुलाकत की और फिर साझा प्रेस वार्ता की। जिसमें पीएम मोदी ने कहा, कि भारत देश म्यांमार की चिंता में भागीदार है। पड़ोसी होने से दोनों देशों की सुरक्षा को लेकर मश्किलें एक जैसी ही हैं। साथ ही कहा, कि पड़ोसी होने के नाते और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के संदर्भ में म्यांमार के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करना भारत की प्राथमिकता है।
आप को बता दे, आज पीएम नरेन्द्र मोदी बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर जाने वाले हैं।