पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आता है। हर बार सीजफायर उल्लंघन करता रहता है। पाक ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अन्जाम देते हुए, इस बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक की ओर से लगातार सीमा पर दूसरे दिन भी सीजफायर जारी है और इसी बीच बीएसएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद बीएसएफ जवान का नाम बृजेंद्र बहादुर सिंह हैं। जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से हो रही गोलीबारी का बीएसएफ जवान मुहंतोड जवाब दे रहे हैं। दरअसल,गुरूवार को पाक रेंजर्स ने अखनूर और पुंछ सेक्टर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस सीजफायर में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और पांच जवान घायल हो गए। वहीं गुरूवार को बीएसएफ जवानों को एक सफलता भी मिली, जम्मू-कश्मीर के नौगाम में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल अपने साथी अबु कासिम, सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।
आपको बता दे,पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल को लश्कर की कमान सौंपी गई थी। अबु इस्माइल जुलाई महीने में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था।