मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का पता लगा लिया गया है। अभी हाल ही में दाऊद का भाई इकबाल कासकर पुलिस के हत्थे चढ़ा था। उस पर जबरन वसूली का आरोप था और हैरान करने वाली बात यह है कि दाऊद के ठिकानों का पता भी कासकर ने ही बताया है।
पुलिस पूछताछ में इकबाल कासकर ने बताया कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रह रहा है। भारत हमेशा से इस बात का पुरज़ोर विरोध करते आया है कि पाकिस्तान ने ही दाऊद को रहने का ठिकाना दे रखा है।
कासकर ने बताया कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा में 50 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। इकबाल ने बताया कि साल 2014 के बाद से पाकिस्तान के भीतर ही दाऊद इब्राहिम ने चार बार अपने ठिकाने बदले हैं।
दाऊद इब्राहिम आज भी अपने परिवार वालों के संपर्क में है, लेकिन खुद फ़ोन पर बात नहीं करता है। जब भी उसे अपने परिवार वालों का हाल चाल जानना होता है तो वो यह काम भी अपने लोगों से ही करवाता है। दाऊद अपने परिवार वालो की कई तरह से मदद भी करता है।
कब और कैसे पकड़ा गया था कासकर? यहाँ पढ़ें- दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ़्तार, उगाही की धमकी का आरोप