दिल्ली की दक्षिणी एमसीडी ने गुरूवार को विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। नेता सदन शिखा राय ने फैसले की पूरी जानकारी साझा की है।
सदन शिखा राय ने यह बताया कि दक्षिणी नगर निगम ने किसी भी उम्र की जरूरतमंद विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं, किन्नरों, गंभीर बीमारी से जुझ रहे लोग और अनाथ बच्चों को हर महीने एक हज़ार रुपये पेंशन देने का फैसला किया है और स्थायी समिति ने इस फैसले को पारित भी कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार हर वार्ड में 400 ऐसे लोगों को पेंशन दी जा सकेगी।
शिखा राय ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के सिर्फ 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही पेंशन देती है। जिसकी वजह से 60 साल से कम उम्र के बेसहारा दिव्यांग, दृष्टिहीन, विधवा, मानसिक रूप से अपंग, तलाकशुदा महिलाओं, किन्नर और गम्भीर बीमारियों से जुझ रहे लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। मगर नगर निगम की इस योजना के तहत हर उम्र के लोगों को फायदा होगा।