पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कलबुर्गी की हत्या पर तो बोल रहे हैं लेकिन पानसरे और दबोलकर की हत्या पर चुप्पी साधे हुए हैं। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन दोनों की हत्या पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि इन लोगों की हत्या के तार महाराष्ट्र स्थित सनातन संस्थान से जुड़े हैं ऐसे में केंद्र सरकार कुछ भी कहने से बच रही है।कांग्रेस ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले पर भी कई सवाल उठाये हैं।
कांग्रेस के केंद्र से 5 सवाल

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौरी लंकेश की हत्या पर चुप क्यों हैं ?
- जो लोग गौरी की हत्या से खुश हैं ऐसे लोगों को पीएम द्वारा ट्विटर पर फॉलों करने की वजह ।
- कर्नाटक के बीजेपी विधायक जीवराज के बयान को लेकर भाजपा का स्टैंड़ क्या है।
- जो बीजेपी नेता गौरी लंकेश के नक्सलियों से जुड़े होने के दावे कर रहे हैं जो देश की जनता को इसके सबूत दे।
- क्या गौरी की हत्या बीजेपी के विभाजनकारी एजेंड़े के खिलाफ लिखने की वजह से हुई ?
गौरतलब है कि पत्रकार गौरी शंकर की हत्या के बाद से ही देश भर का राजनीतिक माहौल गर्म है। ऐसे में जहां भाजपा इसे राज्य सरकार की नाकामी बता रही है तो वहीं कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां इसे बीजेपी की सियासी चुभन का नाम दे रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि संघ और बीजेपी की कट्टर हिंदुवादी सोच के खिलाफ लिखने वाली गौरी की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत हुई है। आपको बता दें कि गौरी लंकेश की हत्या उन्ही के घर के बाहर 4 अज्ञात हमलावरों ने की थी। इन हमलावरों ने उन्हे बेहद करीब से गोली मार दी थी। जिसके बाद पत्रकार गौरी लंकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी।