वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की आज बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी।
#FLASH: Senior journalist Gauri Lankesh shot dead at her residence in Bengaluru’s Rajarajeshwari Nagar. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 5, 2017

पड़ोसियों के मुताबिक 55 साल की गौरी लंकेश को मोटरसाइकिल सवार 3 हमलावरों ने रात में 8 बजकर 25 पर गोली मार दी और वारदात के बाद फरार हो गए। हमले के वक्त गौरी अपने घर का गेट खोल रही थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वैचारिक मतभेदों को लेकर वह कुछ लोगों के निशाने पर थीं। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने इस वारदात की पुष्टि की है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार ने बताया, ”मंगलवार शाम गौरी जब अपने घर लौट रही थीं, तब उनके घर के बाहर ये हमला हुआ. ये हमला किस वजह से किया गया, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।”