गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से
20 बच्चों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक इस अस्पताल में 66 लाख
रुपये का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने
ऑक्सीजन सप्लाई कल रात से ठप कर दी थी। मरने वालों में 10 बच्चे एनएनयू
वार्ड और 12 इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती थे। खास बात यह है कि जिस
अस्पताल में बच्चों की मौत हुई है उसका दौरा 9 अगस्त को ही योगी ने किया
था।
खबरों की मानें तो ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई
कल रात से बंद की थी। लिक्विड ऑक्सीजन बंद करने के बाद आज सारे सिलेंडर
भी खत्म हो गए। इंसेफेलाइटिस वार्ड में मरीजों ने दो घंटे तक अम्बू बैग
का सहारा लिया।
यह बहुत दुखद बात है कि अस्पताल प्रशासन की गलतियों का खमियाजा उन मासूम
बच्चों को भुगतना पडा, जिसकी भरपाई होना नामुकिन है।