बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के सिरसा में मौजूद डेरा सच्चा सौदा पर पुलिस ने शुक्रवार से तलाशी अभियान चलाया हुआ है। तलाशी के दौरन गुरमीत के हर घंटे नए-नए राज खुल रहे हैं।
शनिवार को भी जारी तलाशी में डेरा के अन्दर एक पटाखा फैक्ट्री मिली है। जिसे राम रहीम चला रहा था। डेरा में विस्फोटक जब्त किए गए हैं और फैक्ट्री सील कर दी है।
हरियाण सरकार के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सतीश मिश्रा ने यह जानकारी दी है, कि डेरा के अन्दर एक अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। जिसे सील का दिया गया है। साथ ही नर-कंकालों दबे रहने की बात पर सतीश ने कहा, कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस मामले की जांच के लिए एक टीम को बुलाया गया है। सिरसा में मौजूद डेरा सच्चा सौदा 700 एकड़ में फैला हुआ है। इसलिए वहां खुदाई का काम रविवार को ही हो पाएगा।
आप को बता दें, शुक्रवार को तलाशी अभियान के वक्त कई चौंकाने वाली चीजें मिली हैं।
क्या-क्या मिला तलाशी अभियान में पढ़े यहां:-
बलात्कारी बाबा रहीम के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन खत्म, कल सुबह फिर से ली जाएगी तलाशी
It’s going to be end of mine day, except before ending I am reading this enormous piece of writing to increase my know-how.