बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के खिलाफ हत्या के दो मामलों में शनिवार को सुनवाई होने वाली है। सुनवाई से पहले ही सुरक्षा की कड़े इंतजाम कर दिए गए है। किसी भी प्रकार का उपद्रव से बचने के लिए पंचकूला में अर्द्धसैनिक बलों और हरियाण पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
दो बलात्कार मामलों के आरोप में 10-10 साल की सजा काट रहे गुरमीत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोहतक जेल से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। गुरमीत पर आरोप है कि उसने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या करवाई है। और इसी मामले में सीबीआई की अदालत सुनवाई करने वाली है। अगर इस मामले में गुरमीत दोषी पाया जाता है तो उसे उम्रकैद या मृत्युदंड की सजा दी जा सकती है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने जानकारी दी, कि इन मामलों की सुनवाई से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए पंचकूला में अर्द्धसैनिक बलों और हरियाण पुलिस की टुकड़़ियों को तैनात किया गया है।