वेंकैया नायडू ने आज भारत के 13वें उपराष्ट्रपति रुप में शपथ ली है,.
उन्होंने आज राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली और अब जल्द ही
राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभालेंगे, वह बतौर उपराष्ट्रपति
वेंकैया नायडू ने अपना पहला भाषण हिंन्दी में दिया, वेंकैया नायडू 40
साल से राजनीति के क्षे्त्र में सक्रिय हैं, और महज 14 साल की उम्र में
रएसएस से जुडें इसके साथ ही साल 2000 में बीजेपी सरकार में मंत्री के पद
पर रहे।
पीएम मोदी जी ने राज्यसभा में अपने भाषण में सम्बोधित करते हुये कहा कि
वैंकैया नायडू जी का किसान के बेटे हैं, और अपनी मेहनत और लगन से आज इस
मुकाम पर है, इसके साथ ही वैंकेया नायडू जी आजाद भारत में जन्में पहले
उपराष्ट्रपति हैं । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी उपराष्ट्रपति पद की शपथ
दिलाई।