जेडीयू के राज्यसभा सांसद ने पर्यटन राज्य मंत्री के.जे अल्फोन्ज़ के बीफ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पर्यटन मंत्री को स्वयं पता नहीं है कि उन्हें कहाँ जाना है। उन्होंने यहाँ तक कहा कि इस बात को सब जानते हैं कि आतंकी कौन हैं। मंत्री ने पहले सही बात बोली थी| ऐसे में उन्हें पक्का डाँट पड़ी होगी।
शरद यादव ने कहा कि उन्होंने मंत्री से जरूर पूछा होगा कि आप क्या बोल रहे हो, इसके बाद ही मंत्री ने अपनी बात बदली है। ज़ाहिर है कि पर्यटन मंत्री की शपथ लेने के बाद बीजेपी नेता के. जे अल्फोन्ज़ ने कुछ इस प्रकार कहा था कि केरल में और कहीं भी लोग अपनी पसंद का खाना खाने के आज़ाद हैं।
क्या विवादास्पद बयान दिया था जे. अल्फोन्ज़ ने ?
अल्फोन्ज़ से हाल ही में भुवनेश्वर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स कन्वेंशन में पूछा गया था कि ‘कई राज्यों में अब गोमांस पर बैन लग गया है, तो इस बैन का देश के पर्यटन सेक्टर पर प्रभाव नहीं पड़ेगा?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘विदेशी टूरिस्ट अपने देश में बीफ खा सकते हैं, और अगर उन्हे बीफ़ खाना ही है तो अपने देश से खाकर आए।’ इस बयान से उनकी काफ़ी किरकिरी हुई थी।
Hello, Neat post. There is an issue along with your website in web explorer, may check this?
IE nonetheless is the market chief and a big portion of other folks will pass over your magnificent writing because of this problem.