मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ मेट्रो को हरी झड़ी दिखाई थी। आज से आम जनता के लिए लखनऊ मेट्रो शुरू की गई। लेकिन पहले दिन ही मेट्रो में खराबी आ गई। जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई।
दरअसल, एक मेट्रो चारबाग स्टेशन से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ट्रांसपोर्ट नगर तक वापिस आ रही थी। उसी दौरान दुर्गापुरी और मवईया के बीच स्टेशन से करीब सवा किलोमीटर दूरी पर मेट्रो बन्द हो गई। जिससे मेट्रो में मौजूद लोग घबरा गए और मेट्रो करीबन 1 घंटे तक रूकी रही जिसके बाद मेट्रो के मुसाफिरों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया।

मेट्रो के उद्घाटन के वक्त सीएम योगी ने मेट्रो की शुरूआत सीमित वक्त पर करने के लिए श्रीधरनजी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी थी। साथ ही कहा था, कि लोगों को मेट्रो में सफर करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। बुधवार से ही लोगों को इस का लाभ मिलेगा। योगी ने यह भी कहा, कि हमारी सरकार प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।
आप को बता दे, लखनऊ मेट्रो अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था मगर चुनाव हारने की वजह से वह उद्घाटन नहीं कर पाए।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:- लखनऊ मेट्रो की क्या है ख़ास बात आइए जानें