जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज से दो दिन के दौरे पर भारत आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिंजो आबे पहली बार एक साथ आज 8 किलोमीटर का लंबा रोड शो करने वाले है। यह रोड शो अहमदाबाद के हवाई अड्डे से शुरू होगा और साबरमती आश्रम में खत्म होगा। इस रोड शो में शिंजो आबे के साथ उनकी पत्नी एकी भी मौजूद होंगी। इस रोड शो के रास्ते में 28 जगहों पर छोटे स्टेज बनाए गए हैं, जहां 28 अलग-अलग राज्यों के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और गायकों की मंडली दोनो देशों के नेताओं का अभिनंदन करेगी। करीबन 4 बजकर 30 मिनट पर रोड शो खत्म होने के बाद साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे और थोड़ा आराम करेंगे। फिर शाम 6 बजकर 15 मिनट पर दोनो नेता गुजरात की मशहूर सिद्दी सैयद मस्जिद जाएंगें।
आप को बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार किसी मस्जिद में जाने वाले हैं।