तमिलनाडु में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरकार ने क्या इंतजाम किये हैं।इससे पहले तमिलनाडु में एक दलित छात्रा के नीट (नेशनल एलिजिबिल्टी एंड एंट्रेस टेस्ट) परीक्षा में बदलाव के बाद आत्महत्या करने से राज्य का माहोल गर्मा गया था।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तमिलनाडु में मेडिकल एडमिशन केवल नेशनल एडमिशन टेस्ट के आधार पर होने के फैसले के बाद एक 17 वर्षीय छात्रा अनीता ने आत्म हत्या कर ली थी। जिसके बाद पूरे राज्य में विरोध –प्रदर्शन शुरु हो गये थे। इन प्रदर्शऩों में कई जगह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबरें भी आई थी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में शांति बनायें रखने की जिम्मेदारी तमिलनाडु के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को दी है।