आज के वक्त में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने में अपना फ़ायदा समझता है। घर बैठे-बैठे सामान मिल जाता है और पसन्द ना आए तो आराम से बिना किसी झंझट वापस भी हो जाता है । ऑनलाइन शॉपिंग से टाइम की बचत होती है वो अलग।
मगर कई बार ऑनलाइन शॉपिंग करना भारी पड़ जाता है। हाल ही में दिल्ली में रहने वाले एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिन्होंने ऑनलाइन एक स्मार्टफ़ोन ऑर्डर किया था। मगर फ़ोन के बदले उन्हें बॉक्स में मिले एक नहीं तीन-तीन साबुन।
पूरा मामला कुछ यूं है कि 22 साल के चिराग धवन ने सात सितंबर को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमज़ॉन से एक स्मार्टफ़ोन ऑर्डर किया था। वो ऑर्डर उन्हें 11 सितंबर को मिला। जब चिराग ने पैकेट खोला तो उसमें फ़ोन था ही नहीं , बल्कि फ़ोन की जगह कपड़े धोने वाला साबुन था।
इसके बाद चिराग ने 11 सितंबर को ही फेसबुक पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘मैं रात के करीब 9 बजे ऑफिस से घर लौटा तो बॉक्स खोलने पर मैंने देखा कि उसमें फ़ोन की जगह तीन फेना साबुन मौजूद थे’। हालाँकि बाद में इस मामले को सुलझा लिया गया, मगर यह पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है।