दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की है। दिल्लीवालों को इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्लीवालों को ट्रैफिक से मुक्ति दिलाने वाले हैं।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह कहा है कि पीएम मोदी आने वाले छह महीनों में कई राजमार्गों का उद्घाटन करेंगे। जिससे दिल्लीवालों को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। साथ ही कहा, मोदी सरकार ने दो साल में राजधानी दिल्ली के विकास के लिए 40,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के मेरठ की ओर विस्तार पर 6,000 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा और खास बात यह है कि इस राजमार्ग बनाने में गाजीपुर लैंडफिल के कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा। जिस से की स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
आप को यह भी जानकारी देते चलें, हाल ही में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर एक हादसा हुआ था। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।