गोरखपुर के अस्पताल में आक्सीजन की कमी के चलते 34 बच्चों की मौत हो गयी
है, लेकिन इस घटना पर भी राजनीतिक दल एक-दूसरें पर निशाना साध रहे हैं,
और अलग- अलग बयान दे रहे हैं, हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ का कहना है, कि बच्चे ऑक्सीजन की वजह से नहीं बल्कि गंदगी और
बीमारियों से मरे हैं। वहीं उनके स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि ऐसा
नहीं है कि उनकी सरकार इन मौतों पर संवेदनशील नहीं है।
अस्पताल में तो बच्चे ऑक्सीजन की कमी से घुट-घुटकर मर ही गए, यूपी के
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अगस्त में तो बच्चे मरते ही
हैं. इसमें नई बात क्या है, शायद इन नेताओं को इस बात का अंदाजा नहीं है
कि जिन मासूमों की मौत हुयी है उनके परिवालों पर क्या बीत रही होगी, और
उनका दुख कोई भी कम नहीं कर सकता है।
इन मासूमों की मौत पर राजनीतिक दल के यह बयान उन परिवारों के लिये बहुत
दुखदायी होंगें जिन्होनें अपने बच्चों को खो दिया है।