रोहतक की सुनारिया जेल में अपने गुनाहों की 20 साल की सजा काट रहे, बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह शुरू से ही तबीयत खराब होने की बात बोल रहे हैं। मगर शानिवार को उन्होनें तबीयत खराब होने की शिकायत की।
गुरमीत की तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने जांच के लिए पीजीआई से डॉक्टरों की एक टीम बुलाई। जिसके बाद गुरमीत को पीजीआई हॉस्पिटल में ले जाया गया। पुलिस गुरमीत को हथियारबंद जवानों के साथ आठ वाहनों के बीच एंबुलेंस में लेकर गई। हॉस्पिटल जेल से 11 किलोमीटर दूर है, मगर पुलिस ने 13 मिनट में उस दूरी को तय किया। आपको बता दे गुरमीत के लिए एक अलग कमरा दिया गया है। उसके कमरे के चारों ओर सुरक्षा बल तैनात किए गए है। साथ ही पुलिस ने पीजीआई के चारों ओर 250 पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान तैनात किए हैं।
वहीं पीजीआई हॉस्पिटल की महिला नर्स स्टाफ ने गुरमीत का इलाज करने से मना कर दिया। जिसके बाद मेल नर्स स्टाफ को अलर्ट किया गया।
ये भी पढ़े:- गुरमती के डेरे की तलाशी अभियान में मिली पटाखा फैक्ट्री