रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई सात साल के बच्चे की मौत के एक दिन बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा का एक बयान आया है। राम बिलास ने कहा, कि सरकार की इस मामले पर पूरी नजर है। साथ ही कहा, मगर जांच में स्कूल मैनेजमेंट दोषी पाया जाता है, तो वह दोषियों को सजा दिलाने के लिए स्कूल की मान्यता तक रद्द करने से भी नहीं हिचकेंगे। मंत्री ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा, कि मैं खुद एक पिता हूं, घटना को बाद मैं भी चिंतित हूं। दोषी को हर हाल में कड़ी सजा मिलेगी।
राम बिलास रविवार को गुरूग्राम जाने वाले हैं और पुलिस की जांच टीम से मुलाकत करने वाले हैं। साथ ही ऐसा माना जा रहा है, कि बच्चे के परिवार से भी मिल सकते हैं।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए, पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाने की बात बोली है। प्रकाश जावड़ेकर ने घटना को अन्य स्कूलों के लिए एक चेतावनी कहा है।
आप को बता दें, पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है और कार्रवाई भी की है। मगर बच्चे के अभिभावक पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है।