1993 में मुबंई में हुए बम धमाके के दोषियों को आज सजा का ऐलान होने वाला हैं। मुबंई की विशेष टाडा कोर्ट सजा सुनाने वाला है। इस मामले के दोषी माफिया डॉन अबू सलेम और उसके साथ पांच दोषियों मुस्तफा दोसा, मोहम्मद ताहिर मर्चेट, करीमुल्लाह खान, रियाज सिद्दीकी, फिरोज अब्दुल राशिद खान को सजा सुनाई जाएगी। इनमें से एक दोषी मुस्तफा दोसा को 28 जून को हार्टअटैक आने से मौत हो गई है।
सीबीआई ने पांच में से तीन दोषियों के लिए मृत्युदंड और दो दोषियों के लिए उम्रकैद सजा की मांग की है। मुंबई बम धमाके के बाद टाडा की विशेष अदालत ने अबू सलेम के साथ छह आरोपियों को दोषी करार दिया था। सजा सुनाने की पहले तारीख 22 जून थी, मगर उसके बाद 7 सिंतबर कर दी गई।
आप को बता दें, कि इस मामले में 2006 में एक बड़ा फैसला आया था। जिसमें 123 दोषियों में से 100 दोषियों को सज़ा सुनाई गई, बाकि को बरी कर दिया था। इस फैसले में एक दोषी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसे 2015 में फांसी दी गई थी। इस बम धमाके में 257 लोगों ने अपनी जान गवाह दी थी और 713 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।