जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार (तीन अक्टूबर) को बीएसएफ़ कैंप की 182वीं बटालियन पर सुबह आत्मघाती हमला हुआ है। यह हमला एयरपोर्ट के पास गो-गो हुमहमा इलाके में हुआ। कैंप के पास रिहायशी इलाका भी है। बीएसएफ़ कैंप के आस पास सीआरपीएफ़ और आईटीबीपी के कैंप भी हैं। सुबह करीब 4.30 बजे आतंकियों द्वारा हमला किया गया।
#UPDATE At 0430 terrorists tried to barge into BSF bn campus. It was retaliated, terrorists holed up in building inside campus.Firing on:BSF
— ANI (@ANI) October 3, 2017
Suicide attack at BSF 182 battalion camp near Srinagar airport. More details awaited. (visuals deferred) pic.twitter.com/8m2lZteUAQ
— ANI (@ANI) October 3, 2017
हमले में चार जवानों के ज़ख़्मी होने की सूचना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक आतंकी को मार गिराया गया है और बाकी 2 को घेर लिया गया है।
श्रीनगर एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही श्रीनगर से सुबह की सभी फ़्लाइट्स रद्द कर दी गयी है। एयरपोर्ट कर्मचारियों और यात्रियों को बताया गया कि अभी फायरिंग हो रही है।
#Visuals from the vicinity of Srinagar Airport; passengers stranded as way to the airport has been closed after attack on BSF camp nearby. pic.twitter.com/95hK6SsHAb
— ANI (@ANI) October 3, 2017
जैश-ए-मोहम्मद ने ली ज़िम्मेदारी:-
आज सुबह हुए श्रीनगर एयरपोर्ट हमले की ज़िम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
One terrorist killed; Jaish-e-Mohammed claims responsibility for terror attack at BSF 182 battalion camp near #Srinagar airport
— Doordarshan News (@DDNewsLive) October 3, 2017
इससे पहले सोमवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर आतंकयों ने घुसपेठ की नाकाम कोशिश की। बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर के रामपुर में सेना ने आतंकयों को ढेर कर दिया था। इससे पहले 16 जनवरी 2001 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमला हुआ था। उस हमले में 11 लोग मारे गए थे।
सुरक्षा बलों ने परिसर को चारों तरफ़ से घेर लिया है। फिलहाल आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है, दोनों तरफ़ से भारी गोलीबारी हो रही है और धमाके हो रहे हैं।