आज के युग में नेक लोग बहुत कम देखने को मिलते हैं। कुछ अपने काम में व्यस्त रहते हैं तो कुछ किसी की परवाह नहीं करते। पर जब कोई नेक शख्स किसी की मदद करता है तो फ़रिश्ते से कम नहीं होता।
कुछ ऐसी ही मिसाल कायम की है भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जो आजकल सबकी मदद करने में कभी मना नहीं करती।
सुषमा स्वराज ट्विटर का काफी उपयोग करती हैं ,बात हो किसी की मदद की तो सुषमा ट्विटर के ज़रिये काफी लोगों की पुकार सुनती है हैं और उनपर अमल करती हैं।
सुषमा ने कुछ पल पहले ही एक ऐसा नेक काम किया जिसे सुनकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे|सुषमा ने आज अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये एक शख्स की मदद की जो भारत का नहीं पाकिस्तान का था।
आखिर क्यों की सुषमा ने एक पाकिस्तानी की मदद पढ़िए इस ट्वीट में
@SushmaSwaraj Respected mam please help us my father need liver trnsplant his condtion is vry bad please issue the visa i request u mam pls
— Hamid Ali Ashraf (@HamidAliAshraf) October 9, 2017
इस शख्स ने इस ट्वीट में अपने पिता जी के इलाज के लिये वीज़ा को मंज़ूरी देने के लिये मांग रखी जिसके बाद सुषमा जी ने कुछ इस तरह इस मांग को मंज़ूरी दी।
Yes, we are granting visa for your father’s liver transplant surgery in India. https://t.co/Jl9iAroJki
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 9, 2017
इस वाक्य से ये मालूम होता है की सुषमा स्वराज इंसानियत का धर्म जानती हैं क्या होता है उनके लिये पहले इंसान और उसकी इंसानियत पहले आती है। ये कोई पहली बार नहीं जब सुषमा ने कुछ ऐसा किया हो इससे पहले भी सुषमा काफी लोगों की मदद कर चुकीं हैं और अपना इंसानियत धर्म सबको बता चुकी हैं।