‘मेरे अमेरिकी भाइयो और बहनो’ इन्हीं शब्दों के साथ स्वामी विवेकांनद ने शिकागो में अपने भाषण की शुरूआत की थी। जिसके बाद से अमेरिका में भारतीयों की एक अलग पहचान बनी उस भाषण को आज 125 साल पूरे चुके हैं।
11 सिंतबर 1893 को शिकागो में दिए ऐतिहासिक भाषण के 125 साल पूरे होने के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज देश को संबोधित करेंगे। आज 11 बजे विज्ञान भवन में अपना भाषण देंगे। पीएम मोदी के इस भाषण का सीधा प्रसारण सभी स्कूल-कॉलेजों में भी किया जाएगा।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार ट्वीट करके कहा, कि मैं स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण के 125 वर्ष पूरा होने के मौके पर बच्चों को संबोधित करूंगा। स्वामी विवेकानंद को युवा शक्ति में दृढ़ विश्वास था और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को वह बेहद अहम मानते थे।
Inspired by the ideals of Swami Vivekananda, we are working tirelessly towards realising the dreams & aspirations of our youth.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2017
आप को जानकारी दे दें, इस सम्मेलन का विषय ‘युवा भारत, नया भारत’ है।