उप-राष्ट्रपति के चुनाव के चलते, सत्ता में रहने वाली पार्टी एनडीए ने अपने सांसदों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें एनडीए ने सांसदों को चुनाव की सही प्रक्रिया पर निर्देश दिए गए। सभा काल के बाद एक ” डमी वोटिंग ” आयोजित की गयी, जिसमे से 16 वोट अवैध पायी गयी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इन गलतियों को शर्मनाक बताया और कहा की ये सभी अध्यक्ष १५-१६ लाख लोगो को प्रतिनिधित्व करते है और ऐसी गलती करना गलत है। यह सब कार्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्तिथि में हुए ।
भाजपा के महासचिव और पार्टी के सांसद भूपेंद्र यादव ने पूरी व्याख्यान दोहराई और कहा की यह गलतिया दुबारा नहीं होनी चाहिए। शाह ने बताया की सभी संसद अपनी कलम घर ही छोड़ कर जाए, कोई भी अपनी कलम साथ ना लेकर जाए।
जहाँ एनडीए ने अपना उमीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू को चुना है, वही विपक्ष ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया। पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में कई सदस्यों सहित 21 सांसदों के वोट अवैध घोषित किये गए थे।