सरकार ने जून माह मे घोषणा की थी की सेना के सभी भागो मे महिलाओ को युद्धक भूमिकाओ मे शामिल किया जायेगा।इसी कि ओर कदम बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने, सेना की सैन्य पुलिस में महिलाओं को शामिल करने की एक योजना को अंतिम रूप दिया है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया कि यह प्रक्रिया सैन्य पुलिस कोर में महिलाओं के शामिल होने से शुरू होगी। इस योजना के अनुसार लगभग 800 महिलाओ को सेना मे भर्ती किया जाएगा, जिनमे से 52 महिलाओ को प्रतिवर्ष सैन्य पुलिस के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह योजना लिंग विशिष्ट अपराधों को रोकने तथा आरोपों की जांच में मदद करेगी।
आपको बता दे की अमेरिका और इजरायल में महिलाओ को सेना तथा पुलिस विभाग मे प्रमुख भूमिकाये दी जाती रही है और भारत ने भी इस ओर कदम बड़ा दिया है. विश्व के सर्वाधिक पुरुष वर्चस्व वाले पेशे मे लैगिक समानता लाने हेतु यह एक क्रान्तिकारी कदम होगा.