ऑस्ट्रेलिया को लग गया है भारत दौरे से पहले एक बहुत बड़ा झटका! नहीं खेल पाएंगे ये ये घातक बल्लेबाज़ !
हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आरोन फिंच की जो काफी दिनों से चोटिल है और धीरे धीरे इस चोट से बाहर आ रहे है ।आशा यही जताई जा रही है की फिंच सिर्फ पहले वन डे इंटरनेशनल से बाहर रहेंगे और अभ्यास मैच से भी फिंच दूर रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच का नहीं होना एक बहुत बड़ा झटका है और सब खिलाड़ी बस फिंच की रिकवरी के लिए दुआ कर रहे है ताकि आगे जाकर जितने भी ऑस्ट्रेलिया के मैच हो तो फिंच अपना पूरा योगदान टीम को दे| फिंच को ये चोट इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के दौरान लगी थी इस चोट के बाद फिंच ने कोई भी मैच नहीं खेला।
ऑस्ट्रेलिया टीम इस वक़्त चेन्नई पहुँच चुकी है और काफी अभ्यास कर रही है और सभी ये ही आशा लगा रहे है की इस बार दोनों के बीच टक्कर का मुक़ाबला देखने को मिले।