आने वाली वन डे सीरीज के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान हो चूका है। टीम इंडिया इस बार काफी घातक नज़र आ रही है। लंका को पूरी तरह दहन करने के बाद लगता है टीम इंडिया के शेर ऑस्ट्रेलिया का सर्वनाश करने को भी पूरी तरह से तैयार है।
BCCI लगता है टीम इंडिया के प्रदर्शन से बहुत खुश है। टीम में कुछ कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है जैसे उमेश यादव और मुहम्मद शमी। दोनों दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों का शिकार करना बखूबी से जानते है।

ये टीम सिर्फ शुरुआत के तीन मैच के लिए चुनी गयी है। बाकी के मैच के लिए बोर्ड थोड़ी देर बाद अपना निर्णय लेगा। विराट कोहली अपनी टीम से काफी खुश है और वह भारत को जीत दिलाने का मन एक बार फिरसे बना चुके है।
यहाँ होंगे इस सीरीज के वन डे मैच :-
- 12 सितंबरः वार्मअप मैचः चेन्नई
- 17 सितंबरः पहला वनडेः चेन्नई
- 21 सितंबरः दूसरा वनडेः कोलकाता
- 24 सितंबरः तीसरा वनडेः इंदौर
- 28 सितंबरः चौथा वनडेः बेंगलुरु
- 1 अक्टूबरः पांचवां वनडेः नागपुर
यहाँ होंगे इस सीरीज के टी-२० मैच :-
- पहला टी20: 7 अक्टूबर : रांची
- दूसरा टी20: 10 अक्टूबर : गुवाहाटी
- तीसरा टी20: 13 अक्टूबर : हैदराबाद
अब देखते है क्या इस बार भी टीम इंडिया क्लीन स्वीप कर पाएगी!