क्रिकेट में आये दिन कोई न कोई शॉट इजाज़ हो रहे है। कभी कोई शॉट देखने को मिलता है तो कभी कोई।
जबसे क्रिकेट में कुछ नए का करने का जूनून हर खिलाड़ी पर छाया है तबसे हर कोई इस खेल में नए नए शॉट्स इजाज़ कर रहा है। कभी धोनी अपने हेलीकाप्टर शॉट से सबको हैरान कर देते है तो कभी श्रीलंका के दिलशान अपने पल्लू स्कूप से।लगता है ये बुखार अब धीरे धीरे सब पर चढ़ रहा है तभी इंग्लैंड के खिलाड़ी ह्यूगो हैमंड ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देख कर हर शख्स हंसी से उछाल पढ़ा।आपने बहुत से शॉट्स देखे होंगे पर ऐसा शॉट शायद आपने ज़िन्दगी में कभी ने देखा होगा।
इस शॉट की वीडियो तबरेज़ शेख नाम के शक़्स ने की जो आज कल ट्विटर पे बहुत छायी है आप भी देखिये इस वीडियो को:-
What is that 😂😂😂pic.twitter.com/iZ1lk6agGR
— Tabrez Shaikh (@its_tabrez_4u) September 7, 2017
इस शॉट का नाम लोगों ने ‘हेलीस्कूप‘ रख दिया क्यूंकि ये शॉट कुछ कुछ ‘हेलीकाप्टर’ शॉट की तरह है जो महेंद्र सिंह धोनी के शॉट से काफी मेल खाता है।
सभी ये ही उम्मीद लगा रहे है की ये शॉट भी अब जल्द किसी और बल्लेबाज़ द्वारा देखने को जल्द मिलेगा और शायद आगे भी ऐसे ही हैरतंगेज़ शॉट देखने को मिलेंगे।