बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं चाहें ख़ुशी हो या गम ,चाहे कैसा भी मौका हो अपने अंदर की भावनाओं को बाहर ले ही आते हैं। एक ऐसे ही खिलाड़ी है विराट कोहली जो भारतीय टीम के ‘एक्सप्रेशन किंग’ हैं| विराट अपनी भावनाओं को बाहर निकालने का मौका कभी नहीं छोड़ते। कोई भी मौका हो विराट के जो दिल में होता है वो उसे ज़रूर बाहर निकालते हैं।देखिये कुछ ऐसी ही तसवीरें विराट की जिन्हे देखर आप को यकीन हो जाएगा कि क्यों है विराट कोहली ‘एक्सप्रेशन किंग’।
भाई साहब आपने कुछ कहा क्या

विराट की इस तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है कि कोई उनसे कुछ कह रहा है और वो उस बात को बहुत गैर से सुन रहे हैं। विराट की ये तस्वीर बताती है कि विराट मैदान में कितने खुश रहते हैं और हंसी मज़ाक करते हैं।
बेटा गुलाब जामुन खा लो

वैसे विराट अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखते हैं और दूसरों को भी सेहत अच्छी रखने कि सलाह देते हैं । विराट की इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि विराट को कोई गुलाब जामुन खिलाने वाला है और उनके मूँह में पानी आ गया हो।
खाना अच्छा नहीं था आज

विराट कोहली के भाव सच में उनके चेहरे पर दिख जाते हैं इस तस्वीर को देखिये इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि उनको आज का खाना बिलकुल पसंद नहीं आया।
मेरी बात मानो वहाँ भूत है

विराट कोहली जब मैदान पर उतर जाते हैं तो बड़े बड़े गेंदबाज़ उनसे डर जाते हैं पर इस तस्वीर में तो विराट डरे हुए नज़र आ रहे हैं ,कितनी हैरानगी में हैं विराट इस तस्वीर में।
चुम्मा चुम्मा दे दे

मैदान के बाहर तो विराट अपने रोमांस के लिए जाने जाते हैं पर जब विराट मैदान में रोमांस करते हुए दीखते हैं तो सच में इस खिलाड़ी पर ढेर सारी लडकियां फ़िदा हो जाती हैं।
ऐसा क्या देख लिया भाई

विराट इस तस्वीर में ऐसे लग रहे हैं जैसे उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कुछ अनोखी चीज़ देखी हो या जैसे किसी पत्रकार ने विराट से कुछ हैरान कर देने वाला सवाल पूछ लिया हो।
बहुत बुरा हुआ यार

विराट जब उदास होते हैं तो वह अपने भाव सबके सामने रख देते हैं। उनका चेहरा देख कर पता लगा सकतें है कि विराट इस वक़्त कैसा महसूस कर रहे हैं।