यूँ तो आज के वक़्त में कोई किसी का साथ देने से मना करता है पर कुछ ऐसे लोग भी इस दुनिया में मौजूद है जो अपने आप में मिसाल कायम रखते है । यहाँ हम बात कर रहे है भारत के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की जिन्होंने एक ऐसा नेक काम किया है जिससे हर भारतीय नागरिक उनकी तारीफ़ करेगा।

पिछले दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे वायरल हुई जम्मू कश्मीर की एक बच्ची की तस्वीर जिसमे वो रोती हुई नज़र आ रही थी । बहुत से लोगों ने इस तस्वीर को देखा पर मदद करने की सोची भी नहीं , पर वहां जब गौतम गंभीर ने इस तस्वीर को देखा तो तुरंत ट्वीट करके उस बच्ची की मदद करने का एलान कर दिया।
Zohra,I can’t put u 2 sleep wid a lullaby but I’ll help u 2 wake up 2 live ur dreams. Will support ur education 4 lifetime #daughterofIndia pic.twitter.com/XKINUKLD6x
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 5, 2017
आखिर कौन है ये लड़की और क्या है इस तस्वीर का सच ?
ये लड़की जम्मू कश्मीर की बच्ची ज़ोहरा है जिनकी पिछले कुछ दिनों पहले सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे रट हुए तस्वीर ऐसे वायरल हुई जिसे जिसने भी देखा अपनी आँखें नाम कर बैठा|ज़ोहरा के पिता जम्मू कश्मीर पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर थे जिनकी मृत्यु वहां हुए हमलों में हो गयी थी जब ज़ोहरा ने अपने पिता का मृत शरीर देखा तो ये तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे वायरल हुई जिससे हर आँखें नम हो गयी ।
गौतम गंभीर ने ज़ोहरा की पढ़ाई का ज़िम्मा उठाया है और आगे हर मामले में उनकी मदद करने का वादा किया है।
जब ज़ोहरा को इस बात की खबर हुई की गौतम गंभीर उनकी मदद करने को तैयार है तो ज़ोहरा ने भी मीडिया के सामने गौतम गंभीर का शुक्रियादा किया ।
Thank you Gautam Sir, me and my family are very happy with your gesture, I want to become a doctor: Zohra,daughter of slain J&K cop A Rashid pic.twitter.com/qpZI85QvSB
— ANI (@ANI) September 5, 2017
ज़ोहरा की बात सुनकर गौतम गंभीर ने भी उनकी मदद करने का एलान किया और शुक्रियादा न करने की बात ट्वीट की।
Zohra beta, don’t thank me, u r lik my daughters Aazeen & Anaiza. Heard u wana b a doctor.Just spread ur wings n chase ur dreams.WE R THERE.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 5, 2017
गंभीर के इस काम से ये पता चलता है की वो एक अच्छे बल्लेबाज़ तो हैं ही साथ में एक नेक इंसान भी है।