चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका से मिली हार का बदला भारत इस तरह लेगा किसीने सोचा नहीं था। श्रीलंका को उनकी सर ज़मीन पर पराजित करने वाले भारत ने लगता कसम खा रखी है की श्रीलंका को पूरी तरह से दहन करके जायेंगे।
दोनों देशों ने अपने अपने खलाड़ियों का एलान कर दिया है जिससे पता ये लगता है की ये मैच धमाकेदार होने वाला है।
दोनों तरफ एक से एक खिलाड़ी है जिससे इस मैच के रोमांच का हम अंदाजा लगा सकते है।

भारत की टीम कुछ इस प्रकार है :-
१ )विराट कोहली
२ )शिखर धवन
३ )रोहित शर्मा
४ )महेंद्र सिंह धोनी
५ )जसप्रीत बुमराह
६ )युजवेंद्र चहल
७ )केदार जाधव
८ )कुलदीप यादव
९ )भुवनेश्वर कुमार
१०)मनीष पांडेय
११ )हार्दिक पंड्या
१२)अक्सर पटेल
१३)अजिंक्य रहने
१४)लोकेश राहुल
१५)शार्दुल ठाकुर
श्रीलंका की टीम कुछ इस प्रकार है :-
१)उपुल थरंगा
२)दुष्मंता चमीरा
३)अकीला दानञ्जय
४)वणिंदो हसारंगा
५)निरोशन दिखवेल्ला
६)विश्व फर्नांडो
७)दनुष्का गुणतिलक
८)चमड़ा कपुगेदरा
९)लसिथ मलिंगा
१०)अंजला माथूस
११)कुसल मेंडिस
१२)तीसरा पेरेरा
१३)मालिन्दा पुष्पकुमारा
१४)लक्षण संदकं
१५)मिलिंडा सिरिवर्दना
कल ये मैच कोलोंबो में खेला जायेगा और आशा यही लगाई जा रही है की मुक़ाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है।भारत के कप्तान विराट कोहली का ये मानना है की इस मैच में भी वो अपनी पूरी जी जान लगा देंगे इस मैच को जीतने में। ये मैच एक लौता टी-20 मैच है भारत और श्रीलंका के बीच जीसे दोनों देश बहुत जी जान से जीतना चाहते है।