बारिश के कारण देर से शुरू हुए टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है। मैच 6:30 बजे शुरू होना था पर पर बारिश के कारण मैच 7:40 पर शुरू हुआ।

दोनों देशों में मैच को लेकर अनोखा उत्साह है और भारत के पास अच्छा मौका श्रीलंका को उनकी धरती पर सुपर क्लीन स्वीप करने का ।
पिच में थोड़ी नमी आयी है बारिश के कारण जिसका फायदा भारतीय टीम पूरी तरह लेना चाहेगी।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. केएल राहुल और मनीष पांडे को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं लोअर आर्डर में एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज टीम को अच्छी स्थिति में ला सकते है।