जी हाँ इस बार के रणजी में जम्मू कश्मीर की टीम खेलती नज़र नहीं आएगी जिसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है|
जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से हुई एक गलती जिससे अब जम्मू कश्मीर की टीम रणजी में अपना कमाल नहीं कर पायेगी, जम्मू कश्मीर के परवेज़ रसूल भी इस बार रणजी में अपनी फिरकी का जादू नहीं कर पाएंगे।
आखिर क्या हुई JKCA से गलती ?
असल में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन पिछले कुछ दिनों से विवादित चली थी जिससे उनके बैंक अकाउंट को जुडिशल अथॉरिटी ने फ्रीज़ करके रखा हुआ जिस कारण वर्ष वो BCCI को अपने बकाये का भुगतान नहीं दे पा रहे थे जिस कारणवर्ष जम्मू कश्मीर की टीम को BCCI ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
लिख चुके है BCCI को पत्र
JKCA के सचिव इक़बाल शाह ने बताया की वो BCCI को पत्र जुलाई में लिख चुके है जिसका अभी तक कोई भी उत्तर नहीं आ पाया। इस पत्र में लिखा था की बोर्ड की तरफ से अगर ज एंड के बैंक को एक पत्र जारी कर दिया जाए जिसमे JKCA को रेगुलराइज करने की जानकारी हो तो उसके अकाउंट के पैसे का उपयोग किया जा सकता है। शाह ने कहा की वह उल्टा पूछते की ” आप बातएं की हम कैसे यहाँ क्रिकेट चलाएं, अगर कोई जम्मू कश्मीर से यहाँ आता है तो उसको कहाँ ठहराएं।