“कुलदीप यादव” ये नाम आजकल क्रिकेट में इतना ज़्यादा छाया है कि बड़े बड़े बल्लेबाज़ इस नाम को सुनते ही काँप उठते है। कुलदीप इस समय भारत के ही नहीं पुरे विश्व के बेस्ट चाइनामैन गेंदबाज़ है। आप को बता दें कि ‘चाइनामैन’ बाएं हाथ के लेग स्पिनर को कहा जाता है| कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दौरे में अपनी गेंदबाज़ी का अच्छा प्रदर्शन किया था जिस करके उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली श्रंखला में चयनित कर लिया गया है।
कुलदीप यादव के बारे में कुछ ख़ास बातें :-
- 82 साल के इंतज़ार के बाद कुलदीप भारत के लिए पहले चाइनामैन गेंदबाज़ बने।
- उन्होंने अपनी करियर कि शुरुआत एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में कि थी पर उनके कोच ने उन्हें बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करने का निर्देश दिया था जिसके बाद उनकी ज़िन्दगी ही बदल गयी।
- वह 2012 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। लेकिन वह उस सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
- वह उन्नाओ उत्तर प्रदेश से है और उनके पीता एक ईंठ भट्ठा के मालिक है।
- उन्होंने 2014 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
- डेविड वार्नर के रूप में कुलदीप को अपनी पहली टेस्ट विकेट मिली थी।
- वह पहले ऐसे खिलाड़ी है जो 17 साल कि उम्र में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले थे।
कुलदीप अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तैयारी कर रहे हैं और वो बहुत खुश है कि उनका चयन टीम में हुआ है|