क्रिकेट में तो आये दिन कोई न कोई नंबर वन ज़रूर बनता है , पिछले काफी दिनों से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन चले रविंदर जडेजा को नंबर दो के पायदान पर खिसकाकर।
जी हाँ यहाँ बात हो रही है इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 पायदान पर आकर अपने आप को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बना लिया है।
एंडरसन ने Icc क्रिकेट रैंकिंग में 896 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर एक पायदान प्राप्त कर लिया है। एंडरसन ने हाल ही में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध अपने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट्स भी पुरे कर लिए, जिससे उनको लगता है बहुत मदद मिली है इस पायदान पर आने की। अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो जडेजा के 884 रेटिंग पॉइंट है जिससे वह अब नंबर 2 पर आ गए है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 852 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर हैं।इन दोनों के इलावा भारत का और कोई गेंदबाज़ टॉप 10 में नहीं है।
टेस्ट क्रिकेट में कौन कौन है टॉप 10 ,देखे यहां