रिलायंस जियो ने कम ही समय में अपने काफी उपभोक्ता बना लिये हैं और बेहतर से बेहतर सेवायें पेश कर रहा है लेकिन जियो को टक्कर देने के लिए बहुत सी कंपनियों में होड लगी हुयी है। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी टेलीकॅाम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही 2500-2700 रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन लाने के लिए अन्य मोबाइल कंपनियों से बात कर रही है। देखा जाए तो एयरटेल ऐसी कंपनी है जो जियो को टक्कर देने के लिए पहले सामने आयी है।
खबरों के मुताबिक एयरटेल रिलायंस जियो से बेहतर स्मार्टफोन लाने पर ध्यान दे ही है क्योंकि कंपनी का मानना है कि बहुत से ग्राहक ऐसे हैं जो नये स्मार्टफोन में काफी रुचि रखते हैं और थोड़ा और पैसा खर्च करने से नहीं हिचकतें है।
सूत्र बताते हैं कि एयरटेल का यह 4जी स्मार्टफोन दीवाली से पहले बाजार में आ सकता है, साथ ही इस फोन की खास बात यह है कि इसमें एयरटेल का 4जी कनेक्शन होगा। ग्राहको के लिये काफी कुछ इसमे नया और आकर्षक होगा। जिसमें की उपभोक्ताओं की जरुरतों को देखते हुए कई फीचर और आकर्षक डेटा व वायस प्लान भी होगें
अगर बात करें इस फोन की तो इसमें डुअल सिम होगा साथ ही इस स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले, डुअल कैमरा और भी कई आकर्षक फीचर होगें, हालांकि एयरटेल ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी टिप्पणी ने इनकार कर दिया है। फिलहाल इसके लिए ग्राहको को थोडा. इंतजार करना होगा, औऱ यह तो समय बतायेगा कि यह फोन जियो को कितनी टक्कर दे पाता है।